क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस) मकान खाली कराएं जाने को लेकर गुस्साए एक पूर्व किराएदार ने अपने पूर्व मकान मालिक को सरे राह चाकू मारकर घायल कर दिया। मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार घटना कल रात अग्रेसन चौराहे के पास की है जहां गौरव मीणा निवासी पवनपुरी पालदा को शिवा नामक युवक ने बाइक पर रोका और अचानक सिर पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू गौरव की आंख के पास लगा, जिससे एक आंख से देखने की क्षमता बंद हो गई। साथी ऋषभ उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज जारी है। मामले में यह बात सामने आई है कि शिवा करीब दो महीने पहले गौरव के घर किराए पर रहता था और अक्सर वहां लड़कियों को लेकर आता था। इस कारण गौरव के पिता ने उससे रूम खाली करने को कहा था। इसी बात को लेकर गौरव और शिवा के बीच विवाद हुआ था, और शिवा ने उसे बाद में देख लेने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।