क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


अशोकनगर (ईएमएस) । चंदेरी पुलिस द्वारा 1 लाख रूपये की कीमत का 20 क्विंटल सोयाबीन चोरी करने वाले 4 आरोपियों को महज एक दिन मे गिरफ्तार कर आरोपीयों को न्यायालय पेश किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार गल्ला व्यापारी भानू कुमार द्वारा चन्देरी थाने में आवेदन प्रस्तुत किया था कि मेरी पुरानी गल्ला मंडी चंदेरी में अनाज का रखने का गोदाम है। जिसमें मेरा सोयाबीन रखा हुआ है। जिसे मैं हर दो चार दिन में देखने जाता रहता हूं। 17 जनवरी को दिन में करीबन 11 बजे सुबह गोदाम को चैक करने गया तो गोदाम के पीछे वाली दीवार की खिडकीयां खुली थीं। खिडकी के आस पास व बाहर सोयाबीन बिखरा पडा था। कोई अज्ञात चोर गोदाम में पिछली तरफ वाली खिडकी से घुसकर खिडकी के पास बोरों में रखा करीब 20 क्विंटल सोयाबीन जिसकी कीमती करीब 1 लाख 5 हजार रूपये चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीम गठित कर आरोपी गणो की पतारसी हेतु तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर एवं मुखबिर सूचना पर से जगदीश उर्फ छोटू कोरी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी पूछताछ में बताया कि मेरे व मेरे साथी हल्के उर्फ राजपाल पुत्र चंद्रभान सिंह परिहार, मुनाफ पुत्र अकरम अंसारी, आकाश उर्फ शाहरुख पुत्र शहीद राईनस निवासी गण निवासी पुरानी बुनकर कालोनी चंदेरी जिला अशोकनगर के साथ मिलकर लगभग दो से तीन बार फरियादी के वेयरहाउस से सोयाबीन चोरी करना बताया। बाद सभी आरोपीगणो को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी।