ग्वालियर ( ईएमएस ) । रॉक फायर एडवेंचर क्लब एवं 7 आई वर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान से 31 में इंटर स्कूल विंटर गेम्स 2025-26 का आयोजन गुरुवार 29 जनवरी से जनवरी तक किया जा रहा है। शहर व आसपास के विभिन्न स्कूलों के प्रतियोगिता शिवपुरी लिंक रोड स्थित 7 आई वर्ल्ड स्कूल के कैंपस में आयोजित होगी। इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव में खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजन में तीन पेटीम गेम्स-बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल शामिल हैं, जो 17 वर्ष से कम - आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के बीच खेले जाएंगे। वहीं व्यक्तिगत खेलों में कराटे, टेनिस, स्केटिंग और शतरंज को शामिल किया गया है। इनमें 14 एवं 17 वर्ष आयु वर्ग, जबकि स्केटिंग में 12 वर्ष से कम आयु वर्ग की श्रेणी भी रखी गई है। आयोजन सचिव प्रशांत गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर में यह पहला अवसर है जब एक ही परिसर में सात खेलों का आयोजन एक साथ किया जा रहा है। विजेता स्कूलों को खेलवार ट्रॉफी के साथ-साथ सभी खेलों में पदकों के आधार पर ओवरऑल विजेता एवं रनर-अप का खिताब भी प्रदान किया जाएगा |