व्यापार
19-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। जापानी कंपनी कावासाकी अपनी सुपरचार्ज्ड और ट्रैक-फोकस्ड बाइकों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। साल 2026 में कंपनी की कई ऐसी बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं, जिनकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा से लेकर 330 किमी/घंटा तक बताई जाती है। कावासाकी निंजा एच2 एसएक्स एसई कंपनी की सबसे तेज बाइकों में से एक है। इसमें सुपरचार्ज्ड 998सीसी इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो करीब 200 बीएचपी की पावर और 137 एनएम से ज्यादा का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी दावा की गई टॉप स्पीड 330 किमी/घंटा है। एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, 6.5-इंच टीएफटी डिस्प्ले और सेमी-एक्टिव सस्पेंशन इसे हाई-स्पीड के साथ-साथ लॉन्ग-टूरिंग के लिए भी उपयुक्त बनाते हैं। कावासाकी निंजा झेडएक्स-10आर एक ट्रैक-रेडी सुपरस्पोर्ट बाइक है, जिसे वर्ल्डएसबीके से प्रेरित तकनीक के साथ तैयार किया गया है। इसका 998सीसी इंजन करीब 204 बीएचपी की पावर देता है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 299 किमी/घंटा तक जाती है। वहीं, झेड एच 2 एसई सुपरचार्ज्ड इंजन के साथ एक हाइपर-नेकेड अनुभव देती है और 280 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है। मिड-वेट सेगमेंट में कावासाकी निंजा झेडएक्स-6आर भी दमदार विकल्प है, जिसमें 636सीसी इंजन दिया गया है और यह करीब 250 किमी/घंटा की स्पीड तक जा सकती है। इसके अलावा निंजा 1100 एसएक्स एक स्पोर्ट-टूरर बाइक है, जो पावर और आराम का संतुलन पेश करती है और 249 किमी/घंटा तक की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। सुदामा/ईएमएस 19 जनवरी 2026