व्यापार
19-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। वियतनामी कंपनी विनफास्ट ने चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। ये स्कूटर बैटरी स्वैप टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जिससे राइडर्स को चार्जिंग के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कंपनी के बैटरी स्वैप नेटवर्क की मदद से ये स्कूटर लगभग नॉनस्टॉप चल सकेंगे। विनफास्ट ने जानकारी दी है कि पहले चरण में 4,500 बैटरी स्वैप स्टेशन पहले ही चालू किए जा चुके हैं। इस ईकोसिस्टम को और विस्तार देने के लिए कंपनी ने ईवो, फेलिझ-2 और वीपर जैसे तीन बैटरी स्वैप कम्पैटिबल स्कूटर पेश किए हैं। हर मॉडल को अलग-अलग जरूरतों और यूजर प्रोफाइल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने लाइसेंस-फ्री कैटेगरी में अमियो नाम का पैडल-असिस्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर भी उतारा है, जो खासतौर पर शहरी इलाकों में कम दूरी की यात्रा करने वाले युवाओं को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है। विनफास्ट का लक्ष्य 2026 की पहली तिमाही के अंत तक 34 प्रांतों और शहरों में करीब 45,000 बैटरी स्वैप कैबिनेट स्थापित करना है। मॉडल्स की बात करें तो वीपर इस रेंज का टॉप मॉडल है, जिसमें नया चेसिस, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्मार्ट की सिस्टम दिया गया है। इसमें 3,000वॉट बीएलडीसी इन-हब मोटर मिलती है, जो 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है। फेलिझ-2 और ईवो भी दमदार परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। दो बैटरियों के साथ ईवो की रेंज 165 किमी तक और वीपर व फेलिझ-2 की रेंज 156 किमी तक बताई गई है। कंपनी का कहना है कि एक बार यह नेटवर्क पूरी तरह तैयार हो गया, तो यह पारंपरिक फ्यूल स्टेशनों से भी बड़ा हो जाएगा। इससे राइडर्स कुछ ही मिनटों में डिस्चार्ज हो चुकी बैटरी बदल सकेंगे। सुदामा/ईएमएस 19 जनवरी 2026