नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय कार बाजार में लंबे समय से सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में शामिल ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट को पीछे छोड़ते हुए मारुति सुजुकी बलेनो देश की नंबर-1 हैचबैक बन गई है। इतना ही नहीं, बलेनो ने ओवरऑल कार बिक्री में भी पहला स्थान हासिल कर लिया है। दिसंबर 2025 में बलेनो की कुल 22,108 यूनिट्स बिकीं, जिससे यह महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार साबित हुई। दिसंबर के आंकड़ों पर नजर डालें तो साफ दिखता है कि हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी का दबदबा लगातार बना हुआ है। टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों की सूची में मारुति के पांच मॉडल शामिल रहे। खास बात यह रही कि टॉप-4 स्थानों पर भी मारुति की ही कारों ने कब्जा जमाया, जिससे कंपनी की मजबूत ब्रांड वैल्यू और ग्राहकों के भरोसे का अंदाजा लगाया जा सकता है। मारुति सुजुकी बलेनो के लिए दिसंबर 2025 बेहद खास रहा। दिसंबर 2024 में जहां इसकी बिक्री करीब 9,112 यूनिट थी, वहीं एक साल बाद यह आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया। सालाना आधार पर बलेनो की बिक्री में करीब 143 प्रतिशत की रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की गई। दूसरे नंबर पर रही मारुति स्विफ्ट की दिसंबर 2025 में 18,767 यूनिट बिकीं और इसमें भी सालाना आधार पर मजबूत बढ़त देखने को मिली। वहीं मारुति वैगनआर की बिक्री दिसंबर 2025 में 14,575 यूनिट रही, जिसमें पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई। ऑल्टो ने बजट सेगमेंट में अपनी पकड़ बरकरार रखी, जबकि टोयोटा ग्लैंजा ने करीब 85 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ टॉप-5 में जगह बनाई। सुदामा/ईएमएस 19 जनवरी 2026