नई दिल्ली (ईएमएस)। बजाज पल्सर सीरीज जनवरी 2026 में पहले के मुकाबले थोड़ी महंगी हो गई है। दो पहिया वाहन निर्माता स्वदेशी कंपनी बजाज ऑटो ने नए साल की शुरुआत में अपनी इस लोकप्रिय मोटरसाइकिल रेंज की कीमतों में संशोधन किया है। कंपनी द्वारा इस बार कीमतों में बढ़ोतरी सीमित रखी गई है, लेकिन इसका असर लगभग हर सेगमेंट में देखने को मिल रहा है। नई कीमतों के बाद बजाज पल्सर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 79,900 रुपये तक पहुंच गई है, जबकि लाइन-अप का टॉप मॉडल अब लगभग 1.94 लाख रुपये में उपलब्ध है। कंपनी ने कुछ चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतें स्थिर रखी हैं, लेकिन कई मॉडल्स में कुछ सौ रुपये से लेकर करीब 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। एंट्री लेवल सेगमेंट में आने वाली पल्सर 125 अब पहले से महंगी हो गई है। इसके सिंगल सीट और स्प्लिट सीट दोनों वैरिएंट्स की कीमतों में इजाफा किया गया है, जिससे बजट रेंज में पल्सर खरीदने वालों को थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। 125सीसी स्पोर्टी सेगमेंट की बात करें तो पल्सर एन 125 की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि एनएस125 के सभी वैरिएंट्स अब बढ़ी हुई कीमत पर मिलेंगे। पल्सर 150 के शौकीनों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि इसके दोनों वैरिएंट्स की कीमतें पहले जैसी ही रखी गई हैं। वहीं पल्सर एन 160 में केवल एक वैरिएंट महंगा हुआ है। इसके अलावा एनएस और आएस सीरीज, पल्सर 220एफ, एन250 और सबसे पावरफुल पल्सर एनएस400झेड की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। सुदामा/ईएमएस 19 जनवरी 2026