व्यापार
19-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। देश की दिग्गज बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने क्राफटन इंडिया के साथ साझेदारी कर बेटलग्राउंडस मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) में अपनी मशहूर बाइक्स को शामिल करने का ऐलान किया है। भारत के दो लोकप्रिय शौक मोटरसाइक्लिंग और मोबाइल गेमिंग अब एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलते नजर आएंगे। इस पार्टनरशिप के तहत रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को गेम में राइड करने योग्य मोटरसाइकिल्स के रूप में पेश किया जाएगा, जिससे गेमर्स को एक नया और देसी अनुभव मिलेगा। यह खास फीचर बीजीएमआई के 4.2 अपडेट के साथ 19 जनवरी 2026 से उपलब्ध होगा, जबकि गेम का नया अपडेट 15 जनवरी 2026 को लाइव किया जाएगा। अपडेट के बाद खिलाड़ियों को रॉयल एनफील्ड थीम से जुड़े इन-गेम कंटेंट और रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे। इसे भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी ब्रांड इंटीग्रेशन में से एक माना जा रहा है, जहां एक ओर बीजीएमआई अपने गेमिंग अनुभव को स्थानीय रंग दे रहा है, वहीं रॉयल एनफील्ड युवा और डिजिटल ऑडियंस से जुड़ने का नया जरिया अपना रहा है। इस साझेदारी को और खास बनाते हुए रॉयल एनफील्ड ने बीजीएमआई से प्रेरित एक कस्टम कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भी पेश की है, जिसे दिल्ली के एक कस्टम बाइक बिल्डर के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसके अलावा, बीजीएमआई में 19 जनवरी से 22 फरवरी 2026 तक रॉयल एनफील्ड थीम वाला एक खास इवेंट चलेगा, जिसमें खिलाड़ी स्पिन फॉर्मेट और लॉगिन-बेस्ड सिस्टम के जरिए एक्सक्लूसिव इवेंट क्रेट्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स जीत सकेंगे। इस बाइक में मिलिट्री-स्टाइल आर्मर्ड प्लेटिंग, पिकैटिनी रेल्स, पैराशूट टाई-डाउन पॉइंट्स और बैलून टायर्स जैसे एलिमेंट्स शामिल हैं, जो बीजीएमआई की सर्वाइवल और कॉम्बैट थीम को दर्शाते हैं। सुदामा/ईएमएस 19 जनवरी 2026