- सेंसेक्स 400 अंक गिरा, निफ्टी 25,600 के नीचे मुंबई (ईएमएस)। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 498 अंक गिरकर 83,072 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 में 134 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 25,560 पर पहुंच गया। बाजार पर दबाव मुख्य रूप से आईटी, बैंकिंग और चुनिंदा फार्मा शेयरों में बिकवाली के कारण देखा गया। वैश्विक स्तर पर निवेशकों का रुख सतर्क बना रहा। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 187.64 अंक उछलकर 83,570.35 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 28.75 अंक की बढ़त के साथ 25,694.35 पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय देशों को लेकर ग्रीनलैंड खरीद योजना के विरोध पर टैरिफ लगाने की चेतावनी से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। ईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा असर विप्रो के शेयरों में देखने को मिला। कंपनी का तीसरी तिमाही का समेकित मुनाफा 7 फीसदी घटकर 3,119 करोड़ रहा। भारतीय शेयर बाजार में आज भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग पर निगाहें रहेंगी, जिनके आईपीओ को 143 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। सतीश मोरे/19जनवरी ---