माफी मांगने में अब बहुत देर हो चुकी नई दिल्ली,(ईएमएस)। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मामले पर मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सोमवार को अदालत ने विजय शाह पर हुई एफआईआर रद्द करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, कि अब बहुत देर हो गई है। इसके साथ ही अदालत ने प्रदेश सरकार को विजय शाह पर हुई एफआईआर पर दो सप्ताह के अंदर अभियोजन का फैसला लेने के आदेश भी दे दिए। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की मोहन सरकार में मंत्री विजय शाह पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान के बाद एफआईआर हुई थी। इस मामले की सुनवाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट नी की। कोर्ट में मंत्री विजय शाह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने पैरवी की। उन्होंने कोर्ट के समक्ष कहा, कि मंत्री विजय शाह ने अपना सार्वजनिक माफीनामा दर्ज करा दिया है और हर जांच में वे सहयोग कर रहे हैं। इस दलील पर कोर्ट ने स्पष्ट कहा, कि उनके द्वारा दर्ज कोई भी माफीनामा मौजूद नहीं है। वहीं मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, कि माफी मांगने में अब बहुत देर हो चुकी है। इससे पहले कोर्ट ने इस बात पर भी टिप्पणी की थी कि उनके द्वारा ये किस तरह की माफी मांगी जा रही है? सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जॉयमाल्य बागची की त्रिपल बैंच को बताया गया, कि कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने इस मामले में अपनी जांच पूरी कर ली है और अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी है। अब एसआईटी राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है। सीलबंद लिफाफे में एसआईटी ने कोर्ट को अपनी रिपोर्ट पेश की थी। इसके बाद ही अदालत ने कहा था, कि विजय शाह के बयानों की जगह उन लोगों के बयान होने चाहिए, जिनकी भावनाएं उनके बयानों से आहत हुई हैं। इसके बाद एसआईटी ने कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट पेश की। क्या है विवादित बयान का मामला? पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के खिलाफ भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया ब्रीफिंग की थी। इसी बीच मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। विवादित बयान के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सर्वप्रथम मंत्री शाह को कड़ी फटकार लगाई थी। इसके बाद मंत्री पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी हुए और अब मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जा रही है। मंत्री शाह के खिलाफ एक और याचिका मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की है। इस याचिका के माध्यम से उन्होंने मंत्री विजय शाह को पद से हटाने की मांग की है। हिदायत/ईएमएस 19जनवरी26