ट्रेंडिंग
19-Jan-2026
...


-यात्रियों में मची चीख-पुकार, हथौड़ों से खिड़कियां तोड़कर ट्रेन से बाहर आए मैड्रिड,(ईएमएस)। स्पेन में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। रविवार को एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर कर बगल वाले ट्रैक पर चली गई और सामने से आ रही ट्रेन से टकरा गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। करीब 300 यात्रियों को लेकर मैड्रिड जा रही ट्रेन का पिछला हिस्सा शाम कोर्डोबा के पास पटरी से उतर गया। रेल ऑपरेटर के मुताबिक ट्रेन की टक्कर मैड्रिड से दक्षिणी स्पेनिश शहर ह्यूएलवा जा रही एक दूसरी ट्रेन से हो गई, जिसमें करीब 200 यात्री सवार थे। स्पेन के परिवहन मंत्री ने मरने वालों की संख्या 21 बताई है। उन्होंने कहा कि बचाव दल ने सभी बचे लोगों को ट्रेन से निकाल लिया। हालांकि मंत्री ने कहा कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि अभी दुर्घटना की वजह पता नहीं चल सका है। उन्होंने यह भी कहा कि जो ट्रेन पटरी से उतरी वह चार साल से भी कम पुरानी थी। वह ट्रेन निजी कंपनी इरयो की थी, जबकि दूसरी ट्रेन, जो हादसे का शिकार हुई, स्पेन की सार्वजनिक ट्रेन कंपनी रेनफे की थी। इरीयो ने एक बयान जारी कर कहा कि जो कुछ हुआ उस पर गहरा दुख है और वह स्थिति को मैनेज करने के लिए काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक पहली ट्रेन का पिछला हिस्सा पटरी से उतर गया और दूसरी ट्रेन से टकरा गया, जिससे उसकी पहली दो बोगियां पटरी से उतर गईं और चार मीटर ढलान पर गिर गईं। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान रेनफे ट्रेन के अगले हिस्से को हुआ है। स्पेन के एक पत्रकार जो एक ट्रेन में सवार थे। उन्होंने फोन पर बताया कि एक क्षण ऐसा आया जब ऐसा महसूस हुआ जैसे भूकंप आ गया हो। उन्होंने कहा कि यात्रियों ने खिड़कियों को तोड़ने के लिए आपातकालीन हथौड़ों का इस्तेमाल किया और कुछ गंभीर चोटों के बिना बाहर निकल आए। रिपोर्ट में एक यात्री ने बताया कि एक झटके के साथ ट्रेन पूरी तरह से रुक गई और सब कुछ अंधेरा हो गया। उसने बताया कि वह ट्रेन के आखिरी बोगी में सवार था, वहां भी लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गए। उसने कहा कि मेरे पीछे मौजूद अटेंडेंट के सिर पर चोट लगी। वहां बच्चे रो रहे थे...सौभाग्य से वह आखिरी बोगी में थे मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मुझे दूसरा जीवन मिल गया है। बता दें स्पेन के पास यूरोप में 3,100 किलोमीटर से अधिक ट्रैक के साथ सबसे बड़ा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है। यहां ट्रेन 250 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार से चलती हैं। यह नेटवर्क परिवहन का एक लोकप्रिय, प्रतिस्पर्धी कीमत वाला और सुरक्षित साधन है। इस सदी में स्पेन की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटना 2013 में हुई थी, जब देश के उत्तर-पश्चिम में एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 80 लोगों की मौत हो गई थी। सिराज/ईएमएस 19जनवरी26