बीजापुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादियों की एक और कायराना हरकत सामने आई है। जंगल में पहले से बिछाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक निर्दोष ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक लकड़ी लेने जंगल गया था, तभी यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, यह घटना बीजापुर जिले के ग्राम कस्तुरीपाड के जंगल क्षेत्र में हुई। ग्रामीण आयता कुहरामी रोजमर्रा की जरूरत के लिए लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा पहले से प्लांट किए गए प्रेशर IED पर उसका पैर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि युवक के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जंगल और आसपास के इलाकों में IED डिटेक्शन और निष्क्रियकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 जनवरी 2026