क्षेत्रीय
पटना, (ईएमएस)। मोकामा रेलवे स्टेशन पर डाउन प्लेटफॉर्म के पास एक ट्रेन की चपेट में आने से 30 साल की एक महिला की मौत हो गई। मोकामा के जीआरपी इंचार्ज नवीन कुमार मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, शव बरामद कर लिया गया है, कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सब-डिविजनल अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या सामान नहीं मिला है। पुलिस उसकी पहचान के लिए आस-पास के स्टेशनों और स्थानीय लोगों से संपर्क कर रही है। संतोष झा- १९ जनवरी/२०२६/ईएमएस