अमेठी(ईएमएस)।जिले के थाना कमरौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।उसके कब्जे से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने आवाश्यक विधिक कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक जिले में नशा मुक्त अभियान” के तहत रविवार को थाना कमरौली पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मेराज पुत्र अल्ताफ निवासी नासिरगंज मजरे बहुआ थाना मोहनगंज अमेठी को गिरफ्तार किया।अभियुक्त के कब्जे से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने आवाश्यक विधिक कार्यवाही की। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमरौली मुकेश कुमार पटेल,एसआई रेहानुल्लाह व काँस्टेबल नीरज कुमार शामिल रहे।ईएमएस/राम मिश्रा.