राजगढ़(ईएमएस) जिले के तलेन नगर में सोमवार सुबह सड़क हादसा हो गया। मुख्य चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बेकाबू होकर पास के एक मकान से जा टकराई। हादसे में बस में सवार 10-12 यात्री घायल हो गए, जबकि चौराहे के पास खड़े दो बाइक सवार भी चपेट में आ गए। सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह करीब 8 बजे की है। जानकारी के अनुसार, इकलेरा से इंदौर जा रही शिवशक्ति यात्री बस तलेन के मुख्य चौराहे पर पहुंची तो शुजालपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने तेज गति से टक्कर मार दी। टक्कर में बस सड़क पर घिसटते हुए पास के एक मकान से जा टकराई। तलेन थाना प्रभारी राकेश दामले ने बताया कि इस हादसे में लगभग 10 से 12 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस घायलों के नाम, पते और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी जुटा रही है। दामले ने यह भी बताया कि सुबह का समय और ठंड होने के कारण चौराहे पर अधिक भीड़ नहीं थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। - हादसे के बाद चौराहे पर यातायात बाधित हादसे के बाद कुछ समय के लिए चौराहे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त ट्रक और बस को हटवाने की कार्रवाई शुरू की, ताकि यातायात व्यवस्था को सामान्य किया जा सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।-निखिल कुमार (राजगढ़ )19/1/2026