राष्ट्रीय
19-Jan-2026
...


शिमला,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार अगले तीन सालों में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए तीन हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय स्वास्थ्य संवाद सत्र को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार जेआईसीए चरण-दो के तहत स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना को उन्नत करने के लिए 1300 करोड़ रुपए खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों को विश्व स्तरीय चिकित्सा प्रौद्योगिकी से लैस करने के लिए अगले तीन सालों में करीब 3,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। सुक्खू ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार प्रशिक्षु चिकित्सकों के वेतन में वृद्धि पर विचार करेगी। उन्होंने बताया कि 236 चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है और 150 अतिरिक्त पदों को पहले ही मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता तय करने के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में प्राप्त अंकों को अंतिम मेधा सूची में शामिल किया जाएगा। सिराज/ईएमएस 19जनवरी26