पूर्णिया, (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में 19 से 26 जनवरी तक रोजाना गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास के दौरान एयर क्लोजर रहेगा। इस अवधि में सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) पूरी तरह बंद रहेगा। इसके चलते दिल्ली के हवाई क्षेत्र से न तो कोई विमान आ सकेगा और न ही कोई विमान उड़ान भर सकेगा। दिल्ली एयर क्लोजर का असर बिहार के पूर्णिया हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए संचालित उड़ानों पर भी पड़ेगा। बताया गया है कि टाटा इंडिगो की एयरबस द्वारा संचालित पूर्णिया से दिल्ली के लिए रोजाना 10.45 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट इस अवधि में रद्द रहेगी। यानी 19 से 26 जनवरी तक पूर्णिया से दिल्ली और दिल्ली से पूर्णिया के बीच कुल 16 उड़ानें प्रभावित होंगी। पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास के कारण 19 से 26 जनवरी तक एयर क्लोजर रहेगा। इस दौरान दिल्ली के अलावा बांकी रूट पर चलने वाली फ्लाइट्स सामान्य रूप से परिचालन करती रहेंगी। टाटा इंडिगो ने 19 से 26 जनवरी तक पूर्णिया-दिल्ली फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग पहले ही बंद कर दी है। इससे यात्रियों को पहले से ही जानकारी मिल चुकी है कि इस अवधि में यह रूट उपलब्ध नहीं रहेगा। एयरलाइन की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना में बदलाव करें या अन्य विकल्पों को देखें। इस क्लोजर के कारण यात्रियों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि पूर्णिया-दिल्ली रूट के लिए सीमित संख्या में ही उड़ानें उपलब्ध हैं। 16 उड़ानों के प्रभावित होने से कई यात्रियों को अपने कार्य और यात्रा की योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है। हालांकि, डीपी गुप्ता ने यह भी बताया है कि इस दौरान केवल दिल्ली रूट प्रभावित रहेगा, जबकि बाकी रूट्स पर चलने वाली फ्लाइट्स सामान्य समय पर चलती रहेंगी। यानि पूर्णिया से अन्य शहरों के लिए उड़ानें सामान्य समय पर उपलब्ध रहेंगी। संतोष झा- १९ जनवरी/२०२६/ईएमएस