क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। एम्स वैज्ञानिक डॉ. निखिल कुमार को फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन बेचने की कोशिश की गई। पहले 60 लाख रुपए में बेची गई जमीन फर्जी निकली, जिस पर एफआईआर दर्ज है। आरोपियों ने दूसरी जमीन देने का प्रस्ताव रखा, जो भी फर्जी पाई गई। सच्चाई सामने आने पर आरोपियों ने वैज्ञानिक को जान से मारने की धमकी दी। वसंतकुंज साउथ पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी आरोपितों ने नवंंबर 2025 में पीड़ित वैज्ञानिक को फर्जी दस्तावेज के सहारे शांतिकुंज इलाके में किसी दूसरे व्यक्ति की जमीन को अपना बताकर 60 लाख रुपए में बेच दिया था। उस मामले में वसंतकुंज साउथ थाने में एफआइआर दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।