- पीड़िता ने सहकर्मी के बेटे और परिजनों पर लगाया आरोप - कहा गबन की शिकायत करने से गुस्सा होकर किया गया हमला भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के केंद्रीय जेल में पदस्थ महिला प्रहरी पर रात करीब दो बजे जेल के पास ही जानलेवा हमला किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमले में महिला के सिर में गंभीर चोट आई है, उन्हें इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने हमले का आरोप सहकर्मी के बेटे और परिजनों पर लगाया है। उसका आरोप है कि गबन की शिकायत करने से गुस्सा होकर उस पर हमला किया गया है। फिलहाल गांधी नगर पुलिस ने मामला कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। घायल महिला कमला शर्मा का कहना है की उनके बेटे प्रेमनारायण शर्मा की साल 2023 में मौत हो चुकी है। तब से उनका पोता अपने पिता के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था। इसी मोबाइल फोन में उसके पिता का यूपीआई भी चलता था। सेंट्रल जेल क्वार्टर में उनके मकान के पास ही रहने वाले साथी प्रहरी शरीफ खान का घर है। शरीफ का बेटा अमन खॉन कमला के पोते अमन शर्मा का दोस्त है। कमला का आरोप है कि बीते दो सालों से लगातार अमन उनके पोते अमन शर्मा को बहला फुसलाकर रकम ऑनलाइन रकम ऐंठ रहा था। इस तरह अमन करीब ढाई लाख रुपए से अधिक की रकम ले चुका है। हाल ही में उसने 80 हजार रुपए एक साथ निकाले तब मैसेज देखने के बाद सारा मामला उनकी जानकारी में आया। इसके बाद उन्होंने अमन खान की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में की। उनका आरोप है कि गबन की एफआईआर दर्ज होने के डर से अमन ने योजना बनाकर उन पर हमला किया है। वह शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब दो बजे ड्यूटी से वापस घर लौट रही थीं। जेल से बाहर निकलते ही मेन रोड पर अमन खान ने उनके सिर में पीछे से रॉड से वार कर दिया, जिससे वे बेहोश हो गई, उनका कहना है की इसके बाद अमन ने उन्हें बदहवासी की हालत में घसीटकर सड़क के बीच में लेटा दिया। जिससे वह किसी वाहन की चपेट में आए और पूरी घटना सड़क हादसे की नजर आये। हालांकि एक अन्य वाहन चालक ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया। जेल अफसरो का कहना है की दो दिन पहले मामले की जानकारी लगने पर रविवार को कमला शर्मा से मुलाकात की गई। घायल कमला से बातचीत के बाद जेल प्रशासन ने गांधी नगर पुलिस को कार्रवाई के लिए अनुशंसा की। जिसके बाद गांधी नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी हैं। जुनेद / 19 जनवरी