क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


- एसीपी, दो टीआई सहित उनकी टीमें करेगीं हर बिंदु की पड़ताल - जेल में बंद असलम कुरैशी उर्फ चमड़ा और उसके ड्राइवर को रिमांड पर लेने की तैयारी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में पुलिस मुख्यालय के सामने 26 टन गोमांस मिलने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। इसे लेकर पुलिस कार्यवाही पर भी सवाल उठ रहे है, अब इसकी जॉच के लिये एसआईटी का गठन किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर द्वारा गठित एसआईटी में शामिल एसीपी उमेश तिवारी सहित दो टीआई और उनकी टीमें मामले की हर बिंदु की जांच करेंगी। पड़ताल में यह पता लगाया जाएगा कि यह मांस कहां से लाया गया और कौन-कौन लोग अवैध मांस तस्करी गिरोह में शामिल हैं। इस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रो के मुताबिक फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी असलम कुरैशी उर्फ चमड़ा और उसके ड्रायवर से पूछताछ के लिए उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड लेने की तैयारी में है वहीं पुलिस गोमांस को भैंसे का मांस बताने वाले डॉक्टर को भी तलब कर पूछताछ करेगी इसके लिये पुलिस नोटिस जारी कर रही है। मामले में जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर की रात भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय के सामने हिंदू संगठनों ने मांस से भरा एक ट्रक पकड़ा था। कार्यकर्ताओं का आरोप था, कि इस ट्रक में जो मांस का परिवहन हो रहा था, वह गोमांस है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और अन्य अधिकारी पहुंच गए थे। पुलिस ने सबसे पहले ड्राइवर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद इस मांस को लैब में टेस्टिंग के लिए राज्य पशु चिकित्सालय जहांगीराबाद भेजा गया था। लैब रिपोर्ट में 26 टन जब्त मांस गोमांस का ही पाया गया। इसके बाद लाइव स्टॉक कंपनी के संचालक असलम उर्फ चमड़ा की गिरफ्तारी की गई। जुनेद / 19 जनवरी