- जिम्मेदारों की लगी कुंभकरणीय नींद बुरहानपुर(ईएमएस)।- शहर के मध्य और उपनगर के बीच चलने वाले ऑटो रिक्शा तथा मिनी ओमनी के किराए में मनमानी बढ़ोतरी से आम नागरिक परेशान है बिना डीजल पेट्रोल के मूल वृद्धि के बगैर किराए में बढ़ोतरी अव्यवहरिक है बढ़ती महंगाई का बहाना बनाकर अवैध वसूली का खेल जारी है पर जिम्मेदार कुंभकरणीय नींद में सो रहे हैं कुछ समय पूर्व अनाज मंडी से आजाद नगर के बीच चलने वाले ऑटो रिक्शा चालकों ने 20 रूपया सवारी करने पर इसका जमकर विरोध हुआ जिसके चलते अब 15 रूपया वसूल किया जा रहे हैं जब के दूरी मात्र एक किलोमीटर से भी काम है इसी प्रकार उपनगर लालबाग के बीच चलने वाले ऑटो और मिनी चालकों ने भी मनमाने ढंग से किराए में वृद्धि कर ₹15 प्रति सवारी कर दी है इसके साथ शहर के मध्य चलने वाले ऑटो चालक एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी के 60 से 80 रुपिया तक वसूल रहे हैं लेकिन यातायात समिति के जिम्मेदार मौन रहकर इन्हें खुली छूट दे रखे हैं इसके लिए जिम्मेदार इस मनमानी को रोकने और अवैध वसूली पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक है कि शहर सहित उपनगर लालबाग की दूरी के लिए भी परिवहन नियमों के तहत किराया निर्धारित कर सार्वजनिक की जाए आम आदमी ऑटो चालकों की मनमानी का शिकार नहीं हो सके। अकील आजाद/ईएमएस/19/01/26