- पीड़ित महिलाओं ने खिलचीपुर पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार राजगढ़ (ईएमएस )जिले के खिलचीपुर के दशहरा मैदान की सरकारी जमीन पर कब्जे का वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया। वीडियो में आधा दर्जन से अधिक दबंग लाठी-डंडे और फर्सी लेकर सरकारी जमीन पर लगी लोहे की जालियों को उखाड़ रहे हैं और खुलेआम दहशत फैलाते नजर आ रहे हैं। मामला राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर के सोमवारिया क्षेत्र स्थित दशहरे मैदान का है। जानकारी के अनुसार, यह घटना गत दिवस देर शाम की है, जब 8 से 10 लोग एक कार से मौके पर पहुंचे। आरोप है कि सभी ने खुद को जमीन का मालिक बताते हुए जबरन कब्जा करने की कोशिश की। जब वहां रहने वाले शकील खान और उनके परिवार ने इसका विरोध किया, तो महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की गई और शकील के साथ मारपीट की गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार रविवार रात ही खिलचीपुर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। दशहरा मैदान के पास रहने वाली शबनम ने बताया कि विवादित जमीन शासकीय है, जिस पर सालों से उनका कब्जा है और सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग की गई थी। आरोपियों ने लाठी-डंडों के बल पर फेंसिंग उखाड़ दी और धमकियां देते हुए उसे ले गए। अब इस पूरी घटना के वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। पीड़ित शकील खान का आरोप है कि कुछ दबंग लंबे समय से दशहरे मैदान और आसपास की बेशकीमती सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। इसके बाद इन जमीनों को 30 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक में अलग-अलग बाहर के लोगों को बेचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ, उसका टैक्स नगर पालिका में जमा है और रसीदें भी उनके पास मौजूद हैं। आरोपियों के वीडियो और नाम पुलिस को सौंपे गए हैं। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि दशहरे मैदान नगर की सार्वजनिक और ऐतिहासिक सरकारी जमीन है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते यहां खुलेआम कब्जे और अवैध बिक्री हो रही है। यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो सरकारी जमीन की यह बंदरबांट जारी रहेगी और वह दिन दूर नहीं जब दशहरे मैदान में आमजन के लिए जगह ही नहीं बचेगी। पीड़ित की शिकायत पर खिलचीपुर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं एसडीएम अंकिता जैन ने मामले की जानकारी मिलने पर टीम को भेज कर जांच करवाने की बात कही है। -निखिल कुमार (राजगढ़ )19/1/2026