क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


गुना (ईएमएस)। जिले की आरोन तहसील के ग्राम टंक परोरिया में सोमवार को झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद एक महिला की मौत हो गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक महिला की पहचान रामकली बाई (45) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार सोमवार सुबह रामकली बाई को अचानक हाथ-पैर में तेज दर्द शुरू हुआ था। दर्द बढ़ने पर परिजन गांव में ही रहकर इलाज करने वाले एक बंगाली डॉक्टर को बुला लाए। बताया गया कि उक्त डॉक्टर ने घर पहुंचकर महिला को कुछ दवाएं दीं और इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के करीब दस मिनट बाद ही महिला की हालत बिगड़ने लगी और उसकी सांस रुकने जैसी स्थिति बन गई। घबराए परिजन तत्काल उसे आरोन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति पिछले पांच-छह वर्षों से गांव में वीरेन्द्र बंजारे के मकान में रहकर इलाज कर रहा था और अधिकांश ग्रामीण उसका पूरा नाम तक नहीं जानते थे। इस घटना ने आरोन क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर लंबे समय से खुलेआम इलाज कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं करते। इस लापरवाही का खामियाजा एक महिला को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। - सीताराम नाटानी