क्षेत्रीय
अलीगढ़ (ईएमएस)। एसएसपी के निर्देशन में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने हेतु चलाए ऑपरेशन कन्विक्शन के क्रम में अलीगढ़ पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से न्यायालय द्वारा आरोपी को सजा सुनायी गयी है। थाना क्वार्सी पर पंजीकृत मुकद्दमा कुकर्म पॉक्सो एक्ट में दोषी अफसर नूर जमाल पुत्र नूर जमाल निवासी मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी को न्यायालय प़ॉक्सो प्रथम द्वारा दोषी पाये जाने पर दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा व 22 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।