देवरी/सागर (ईएमएस)। देवरी नगर पालिका अध्यक्ष को पद से वापस बुलाने के लिए सोमवार 19 जनवरी को मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान की चुनावी तैयारी पूरी की गई थी। 19 जनवरी को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक भरी कुर्सी और खाली कुर्सी के लिए मतदाताओं ने ईवीएम मशीन का बटन दबाकर मतदान किया। 15 वार्डों के लिए 30 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 69.29 प्रतिशत मतदान हुआ। एसडीएम श्री मुनव्वर खान ने बताया कि आज हुए मतदान में 7242 पुरुष एवं 6095 महिला मतदाताओं ने अपना मतदान किया। इस प्रकार कुल 13,337 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भी लगातार निरीक्षण करते रहे।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी. आर. के निर्देश पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश रावत, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मुनव्वर खान तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिंहा लगातार मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मॉनिटर करते रहे। रिटर्निंग अधिकारी मुनव्वर खान ने बताया कि मतगणना 21 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से नेहरू कॉलेज, देवरी में शुरू होगी। निखिल सोधिया/ईएमएस/19/01/2026