गिरिडीह (ईएमएस)। छत पर चढ़ने के दौरान असन्तुलित हो छत से नीचे गिर कर एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे होश में लाने का काफी प्रयास किया लेकिन युवक होश में नहीं आया। उसके बाद परिजन आनन फानन में उसे लेकर शहर के एक निजी नर्सिंग होम पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने तत्काल उसे आसीयू में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है। घटना पचम्बा थाना क्षेत्र के करहरबारी पंचायत की है। घटना के सम्बंध में घायल युवक कुलदीप रवानी का भाई सिकंदर रवानी ने बताया कि कुलदीप छत पर चढ़ रहा था, इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह छत से नीचे गिर पड़ा। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इधर निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने बताया कि युवक के सिर में गम्भीर चोट लगने से युवक कोमा में चला गया है। उसे होश में लाने का प्रयास जारी है। फिलहाल युवक आईसीयू में जीवन और मौत से जूझ रहा हैं। आर्थिक रूप से कमजोर घायल के परिवार वालों आम लोगों से घायल के इलाज में सहयोग करने की अपील किया है। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 19 जनवरी 2026