राज्य
19-Jan-2026
...


:: इंदौर में 50 प्रजातियों की तितलियां, सन्मति स्कूल में बच्चों ने सीखे संरक्षण के गुर :: :: झंडा ऊँचा रहे हमारा अभियान के तहत आज समूह गीत स्पर्धा :: इंदौर (ईएमएस)। तितलियां केवल फूलों के आसपास मंडराने वाले जीव नहीं हैं, बल्कि वे हमारे पर्यावरण की सेहत की सूचक हैं। यदि हमें इन्हें बचाना है, तो पौधों पर जहरीले कीटनाशकों का छिड़काव तुरंत बंद करना होगा और प्रदूषण पर लगाम लगानी होगी। यह विचार प्रख्यात पर्यावरणविद डॉ. किशोर पंवार ने सोमवार को नवलखा स्थित सन्मति स्कूल में साझा किए। वे संस्था सेवा सुरभि के झंडा ऊँचा रहे हमारा अभियान के तहत बच्चों से पर्यावरण में पेड़ और तितलियों का संबंध विषय पर संवाद कर रहे थे। डॉ. पंवार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को बताया कि इंदौर में तितलियों की 40 से 50 प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें कॉमन लाइन, स्वेलोटेल, प्लेन टाइगर, ब्लू टाइगर, ब्लैक राजा और पिकॉक पैंसी जैसी प्रमुख प्रजातियां शामिल हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि नागरिक अपने घरों में आम, अरंडी, कड़ी पत्ता, आंकड़ा, सीताफल और इमली के पौधे लगाएं, तो उनके आंगन में भी ये नन्हे जीव मंडराते नजर आएंगे। :: प्रकृति के साथ खिलवाड़ मानव अस्तित्व पर भारी :: वरिष्ठ पर्यावरणविद डॉ. ओ.पी. जोशी ने वर्तमान दौर में वृक्षों की कटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पहले लोग पेड़ों को बचाने के लिए उनसे चिपक जाते थे, लेकिन आज हम उनकी निर्मम हत्या कर रहे हैं। नदियां, पर्वत और कीट-पतंग प्रकृति का अभिन्न हिस्सा हैं; इन्हें बचाना हमारे अस्तित्व के लिए अनिवार्य है। कार्यक्रम की प्रस्तावना वरिष्ठ अभिभाषक अनिल त्रिवेदी ने रखी। अतिथियों का स्वागत ट्रस्टी नेमीचंद जैन लोहाडिया, मनोज गोधा, मोहित सेठ, और मोहन अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य जनों ने किया। :: जाल सभागृह में आज गूंजेंगे देशभक्ति के तराने :: संस्था के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे से जाल सभागृह में अंतरविद्यालयीन राष्ट्रीय समूह गीत स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस स्पर्धा में शहर के 15 प्रमुख स्कूलों के छात्र देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देंगे। यह आयोजन इसलिए खास है क्योंकि इसमें बच्चे स्वयं गीतों को संगीतबद्ध और लयबद्ध करते हैं। :: कल होगा बाल भगवान नाटक का मंचन :: बच्चों और नागरिकों में तार्किक चेतना जगाने के लिए बुधवार, 21 जनवरी को शाम 7:30 बजे स्वदेश दीपक लिखित नाटक बाल भगवान का मंचन किया जाएगा। अर्जुन नायक के निर्देशन में होने वाला यह नाटक अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार करता है। यह आयोजन स्टेट प्रेस क्लब और अभिनव कला समाज के सहयोग से संपन्न होगा। :: घर को बनाएं तितलियों का बसेरा :: पौधे लगाएं : कढ़ी पत्ता, सीताफल, अरंडी और इमली। क्या न करें : पौधों पर रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग बंद करें। प्रमुख प्रजातियां : कॉमन इमिग्रेंट, चॉकलेट पैंसी और ब्लू टाइगर। प्रकाश/19 जनवरी 2025

खबरें और भी हैं