राज्य
19-Jan-2026


महिला व युवा पत्रकारों को मिला सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर महिला व युवा पत्रकार सम्मानित भोपाल(ईएमएस)। एक सत बुलेटिन एवं सनातन प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में दुष्यंत संग्रहालय में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट, निष्पक्ष एवं समर्पित कार्य करने वाली महिला पत्रकारों एवं युवा पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सनातन प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि समारोह का उद्देश्य लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सशक्त बनाते हुए पत्रकारों के योगदान को समाज के सामने रेखांकित करना रहा। समारोह में जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, महापौर मालती राय एवं आचार्य शशांक शेखर महाराज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने वरिष्ठ पत्रकार उमा भार्गव, पल्लवी बाघेला, मधुरिमा राजपाल, भारत भूषण तिवारी, उमेश यादव एवं शिखा काबरा को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि पत्रकार फील्ड में रहकर विषम परिस्थितियों में भी ईमानदारी और निष्पक्षता से कार्य करते हैं। लोकतंत्र की मजबूती में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनका समर्पण सराहनीय है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। सम्मानित पत्रकारों ने हमेशा समाज को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए आवश्यक है। महापौर मालती राय ने महिला पत्रकारों के सम्मान पर आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त भूमिका निभा रही हैं। महिला पत्रकार न केवल समाज को दिशा दे रही हैं, बल्कि परिवार और सामाजिक मूल्यों को भी सुदृढ़ कर रही हैं, जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण हो रहा है। वहीं उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि वे सरकार की सकारात्मक पहलुओं के साथ-साथ विपक्ष की आवाज को भी मजबूती से उठाएं, ताकि जनहित के मुद्दे समाज तक पहुंचे और लोकतंत्र संतुलित बना रहे। कार्यक्रम में पार्षद गुड्डू चौहान, पार्षद शिखा मोनू गोहल, वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला, अभिषेक शर्मा, सनातन प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश राय, महिला विंग अध्यक्ष अंकिता राज, अमित शर्मा, विक्रम सिंह बिसेन, सुनील नायक, संतोष श्रीवास्तव, अमित कांकर, भारत भूषण, राघवेन्द्र मिश्रा, विकास भदौरिया, लोकेश शाक्य, जितेन्द्र सेन, सुग्रीव साहू, सुयश कुलश्रेष्ठ सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। हरि प्रसाद पाल / 19 जनवरी, 2026