खेल
20-Jan-2026
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में शतक के साथ ही कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं हालांकि लिस्ट ए क्रिकेट में अभी भी वह शतकों के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का विश्व रिकॉर्ड सचिन के नाम है पर विराट उसे बेहद करीब पहुंच गये हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में तेंदुलकर के नाम 60 शतक हैं, जबकि विराट ने 59वां शतक लगाया है। इस प्रकार वह एक शतक के साथ ही तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच जाएंगे। वहीं दो शतक लगाते ही एकदिवसीय क्रिकेट में वे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके लिए उन्हे अगले 5 महीने तक इंतजार करना होगा क्योंकि उसके बाद ही एकदिवसीय सीरीज होनी है। वे एक भी वनडे मैच आपको खेलते दिखाई नहीं देंगे। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों की बात करें तो सचिन 60 और विराट कोहली 59 के बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के ग्राहम गूच हैं। गूच ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को मिलाकर लिस्ट ए क्रिकेट में 44 शतक लगाये थे। वहीं 40 शतक जिम्बाब्वे के ग्रीम हिक के नाम हैं और वह चौथे नंबर पर हैं। इस सूची में पांचवें नंबर पर श्रीलंका की टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा हैं, जिन्होंने 39 शतक लगाये हैं। वहीं, लिस्ट में छठे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, उनके नाम 37 शतक एकदिवसीय में हैं। गिरजा/ईएमएस 20 जनवरी 2026