खेल
20-Jan-2026
...


सिडनी (ईएमएस)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा हैकि टीम के मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस अगले माह शुरु हो रहे टी20 विश्वकप के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे। बेली ने कहा कहा है कि अभी तक कमिंस चोट से पूरी तरह से उबरे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के अलावा टिम डेविड भी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं। . बेली को हालांकि उम्मीद है कि हेजलवुड और डेविड विश्वकप से पहले फिट हो जाएंगे, वहीं उन्होंने कहा कि कमिंस का पहले दो ग्रुप स्तर के मैचों तक संभव नहीं है। बेली ने कहा कमिंस टूर्नामेंट में तीसरे या चौथे मैच से जुड़ेंगे। ”कमिंस की कमर में दर्द है। एशेज सीरीज में भी व एक टेस्ट ही खेले थे। इसके बाद ही उन्हें आराम दे दिया गया था। सीए कमिंस को मैच फिटनेस हासिल करने के लिए पूरा समय देना चाहता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना विश्वकप अभियान 11 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ शुरू करेगी। वहीं उसका दूसरा मैच इसी मैदान पर 13 फरवरी को जिम्बाब्वे से होगा। बेली के अनुसार कमिंस ये दोनों मैच नहीं खेल पायेंगे। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह 16 फरवरी को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगे। वहीं उनका अंतिम ग्रुप स्तर का मैच 20 फरवरी को ओमान से होगा। गिरजा/ईएमएस 20 जनवरी 2026