खेल
20-Jan-2026
...


मेलबर्न (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पिछले कुछ समय में घरेलू बिग बैश टी20 लीग (बीबीएल) मे काफी रन बनाये हैं पर इसके भी उन्हें अगले माह होने वाले टी20 विश्वकप के लिए टीम में जगह मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। इसी कारण अब उनका लक्ष्य ओलंपिक के लिए टीम में जगह बनाना है। स्मिथ के अनुसार अभी प्रबंधन को जैसेी टीम चाहिये। वैसी उपलब्ध है। इसी कारण उनकी इसमें जगह नहीं बनती है। वह जानने है कि अब वह टीम की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। स्मिथ ने अंतिक बार फरवरी 2024 में एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। ऐसे में वह करीब एक साल से टीम से बहार हैं। ऐसे में उनकी वापसी संभव नजर नहीं आती। ऐसे में स्मिथ का लक्ष्य 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक के लिए टीम में जगह बनाना है। इस खिलाड़ी ने कहा है कि उनका लक्ष्य ओलंपिक में खेलना है। साथ ही कहा कि अगर वहां खेलने का अवसर मिला, तो ये विशेष अवसर होगा। इस बल्लेबाज ने बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स की ओर से अक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सभी को हैरान किया है। सिडनी थंडर के खिलाफ स्मिथ ने 42 गेंदों में ही शतक लगा दिया था। उन्होंने एक ही ओवर में चार छक्के लगाकर 32 रन भी बना दिये थे। स्मिथ की वापसी से सिडनी सिक्सर्स को मिला है। उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर टीम बीबीएल प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।। स्मिथ के अनुसार टी20 विश्वकप 2026 में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में उनके लिए शीर्ष क्रम में जगह नहीं बनती है। स्मिथ ने कहा, मैं बड़े टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहता हूं पर मुझे लगता है कि अब वो समय निकल चुका है। टीम के पास दो ऐसे ओपनर हैं जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए मैं पूरी तरह आराम में हूं लीग में खेलने का आनंद ले रहा हूं। स्मिथ ने पहले ही एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिय था। वह अमेरिकी मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में खेलते हैं। जिसमें उन्होंने वॉशिंगटन फ्रीडम को जीत दिलायी है। स्मिथ ने कहा कि उन्होंने आईसीस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इसलिए एकदिवसीय क्रिकेट छोड़ा था जिससे कि वह अधिक से अधिक फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेल सकें और टी20 फॉर्मेट के लिए लय में रहे। गिरजा/ईएमएस 20 जनवरी 2026