क्षेत्रीय
20-Jan-2026
...


- ओएफके कर्मियों ने वन ‎विभाग और कलेक्टर से की भेंट - सौंपा ज्ञापन – मिला शीघ्र राहत का आश्वासन जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) और इसके रहवासी इलाके में लगातार तेंदुए की मूवमेंट को देखते हुए निर्माणी के कर्मचारियों में दहशत बनी हुई है। तेंदुए की दहशत से न केवल कर्मचारियों वरन उनके परिवारों का घरों से आना जाना भी इस समय भय के साथ हो रहा है। इसी कारण को लेकर आयुध निर्माणी खमरिया के कर्मचारियों के एक प्रतिनिधि मंडल के रूप में कार्यसमिति द्वारा जिला कलेक्टर जबलपुर एवं जिला वन अधिकारी से मुलाकात कर संबंधित विषय पर ज्ञापन सौंपा गया और उचित कार्यवाही की मांग की गई। जिला वन अधिकारी द्वारा तेंदुए की ट्रैकिंग और पकड़ने संबंधित कार्यवाही का आश्वासन दिया और जल्द ही एक टीम खमरिया भेजने की बात कही। इस अवसर पर ओएफके कार्यसमिति के संजीव सिंह उपाध्यक्ष, प्रभात रंजन, संजय सिंह, एवं निर्भय सिंह पटेल उपस्थित रहे। अजय पाठक / मोनिका / 20 जनवरी 2026