- फोन था ऑटो डाउनलोड मोड पर, फाइल आते ही हो गई डाउनलोड, फोन हो गया हैक भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में साइबर जालसाजी का नया मामला सामने आया। यहां सायबर ठगोरो ने एक महिला के मोबाइल फोन पर पहले एपीके फाइल भेजी। महिला का वॉट्सएप ऑटो डाउनलोड मोड पर होने के कारण एपीके फाइल आते ही फाइल डाउनलोड हो गई इसके बाद महिला का पूरा फोन हैक हो गया। इसके बाद ठगो ने महिला के बैंक एकाउंट और क्रेडिट कार्ड के जरिये 12 लाख 25 हजार 248 रुपए की रकम निकाल ली। जानकारी के अनुसार इंद्रपुरी की रहने वाली सुनीता कात्याल ने साइबर थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह घरेलू महिला हैं, उनके पति दुकान चलाते हैं। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे उनके फोन पर वॉट्सएप पर एक एपीके फाइल आई। फाइल डाउनलोड होते ही उनके मोबाइल पर कई ओटीपी आने लगे। ओटीपी ऑटो फिल होते गए और बैंक खाते से 6 बार में और क्रेडिट कार्ड से एक बार सहित 12. 25 लाख रुपए निकाल लिए गए। इसकी जानकारी उन्होनें तुरंत ही अपने पति को दी ओर बाद में पुलिस में शिकायत की। पुलिस तकनीकी जॉच कर आरोपियो का सुराग जुटाने के प्रयास कर रही है। जुनेद / 21 जनवरी