क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में बालको क्षेत्र अंतर्गत एक विद्यालय के छात्र-छात्राएं 4 स्कॉर्पियो में सवार होकर स्टंट करते नजर आए। चलती कार की खिड़की से निकलकर किसी ने रील बनाया, तो कोई सेल्फी लेता नजर आया। इस दौरान छात्राएं भी खिड़की से बाहर निकलकर पोज दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो फेयरवेल पार्टी का बताया जा रहा है। जहा छात्र-छात्राएं 4 ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार होकर कोरबा अंचल के एक होटल पहुंचे। लेकिन इससे पहले उन्होंने चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर वीडियो बनाए। फिर फेयरवेल पार्टी के बाद स्कॉर्पियो से घूमने निकल गए। बाद में पंजाबी गाने के साथ वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। जब वीडियो वायरल हुआ तो, पुलिस एक्शन मोड पर आई। पुलिस अब वीडियो में दिख रहे नंबर प्लेट की आधार पर मालिक की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने कहा कि नाबालिगों के बाइक और कार चलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यह वीडियो बेहद खतरनाक है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही पालकों को भी यह ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे कहां, किसके साथ और किन परिस्थितियों में हैं। कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर गाड़ी नंबर के जरिए मालिक की पहचान की जा रही है। जिसके बाद आगे कार्यवाही की जाएगी। सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने पहले भी स्टंटबाजी, बर्थ-डे सेलिब्रेशन और केक कटिंग के इन मामलों पर स्वत: संज्ञान लेकर राज्य शासन से जवाब मांगा था। बिलासपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टंटबाजी केस में शासन की ओर से जवाब प्रस्तुत किया गया। कहा गया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभियान चलाया और स्टंट में शामिल गाड़ियों को जब्त किया गया। 22 जनवरी / मित्तल