- पुलिस कमिश्नर से की एफआईआर दर्ज करने की मांग - सांप्रदायिकता, छुआछूत और अंधविश्वास फैलाने का आरोप भोपाल(ईएमएस)। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बयानों को लेकर दलित पिछड़ा समाज संगठन ने सांप्रदायिकता, छुआछूत और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर उनके खिलाु एफआईआर दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है। संगठन ने इस संबंध में प्रदेश पुलिस के मुखिया (डीजीपी) और भोपाल पुलिस कमिश्नर को अलग-अलग लिखित शिकायतें सौंपी हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य दामोदर यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की हमारे कार्यकर्ताओं ने डीजीपी और पुलिस कमिश्नर को प्रमाण के साथ धीरेन्द्र शास्त्री की शिकायत की है। दामोदर यादव ने कहा- हमने यह मांग की है कि धीरेन्द्र शास्त्री सांप्रदायिकता, छुआछूत और अंधविश्वास फैला कर लोगों को मेडिकल साइंस से दूर कर रहे हैं इससे लोगों की जान जा रही है। ये धारा 196-197, 202-272 सहित तमाम धाराओं में के तहत अपराध है। उनके खिलाफ कार्रवाई और एफआईआर होनी चाहिए। साथ ही उन्होनें यह भी कहा की जल्द ही कार्रवाई न होने पर हम हाईकोर्ट जबलपुर के जरिए धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई कराने का काम करेंगे। संगठन ने अपनी शिकायत में मुख्य रुप से समाज में अपने बयानो के जरिये समाज में हिंसा, नफरत और अराजकता फैलाने, एक टीवी चैनल (संस्कार टीवी) पर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा स्टेज-4 कैंसर के 100 प्रतिशत इलाज की गारंटी गोमूत्र और हल्दी से देने का दावा कर वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धतियों को हतोत्साहित करने के साथ ही उनके आश्वासनो में आकर एक महिला द्वारा इलाज छोड़ने के बाद उसकी मौत हो जाने जैसै आरोप लगाये है। संगठन ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करने, मामले की निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच कराई जाने के साथ ही ऐसे कृत्यों से समाज में फैल रहे अंधविश्वास, हिंसा और भय पर सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। जुनेद / 21 जनवरी