क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


गुना (ईएमएस)। थाईलैंड ओपन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप 2026 में जो कि दिनांक 9 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक बैंकाक थाईलैंड में आयोजित हुई। इस ओपन चैंपियनशिप एथलेटिक्स मीट में लगभग 10 देश के खिलाडय़िों ने सहभागिता की। इन देशों में सिंगापुर,भारत, नेपाल,थाईलैंड, इंडोनेशिया,मलेशिया, ईरान,वर्मा एवं जापान,अमेरिका के एथलेटिक्स खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में समस्त दौड़, कूद एवं फेंक प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं। लगभग 36 एथलेटिक्स इवेंट्स में विभिन्न देशों के खिलाडय़िों ने प्रतिनिधित्व किया। ज्ञात हो कि भारतीय दल में विभिन्न राज्यों से 30 एथलीटों ने हिस्सा लिया, यह भारतीय दल भारत से 07 जनवरी को दिल्ली से बैंकॉक थाईलैंड पहुँचा। गुना मध्यप्रदेश से ललित कुमार वास्त्री ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया। भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करते हुए ललित वास्त्री ने 100 मीटर दौड़, पुरुष वर्ग 40 प्लस वर्ग से ऊपर में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक, 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक, लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार से अतिरिक्त इवेंट्स 100 म4 रिले रेस में, द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त कर विदेश की धरती पर दो सिल्वर मेडल एवं दो ब्राउंस मेडल प्राप्त कर न केवल गुना जिले का अपितु प्रदेश व देश का नाम रोशन किया। ज्ञात हो कि ललित वास्त्री उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय राघौगढ़ जिला गुना ने अभी हाल ही में बिहार में संपन्न मध्य प्रदेश सिविल सर्विसेज की टीम के सदस्य के रूप में अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज चैंपियनशिप की लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। ललित वास्त्री राघौगढ़ नगर की खेल प्रतिभा हैं। अभी तक के इतिहास में वे अकेले खिलाडी हैं। जिन्होंने जिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्जित किये हैं। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ अमित कुमार सोनी, सुधीर शर्मा, समस्त शिक्षा विभाग एवं विद्यालय परिवार और खेल प्रेमियों सभी साथियों सहित भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाडय़िों ने उन्हें इस उपलब्धि पर शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की। - सीताराम नाटानी