- अंकसूची से जुड़ी गड़बडिय़ों की शिकायत पर की गई कार्यवाही भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी गांधी नगर और कोलार ब्रांच में राजस्थान पुलिस ने सर्चिंग की है। सूत्रो के मुताबिक पुलिस टीम यूनिवर्सिटी के संचालक सुनील कपूर के घर भी सर्चिंग कर रही हैं। यह कार्यवाही राजस्थान एसटीएफ को मिली अंकसूची से जुड़ी गड़बडिय़ों की शिकायत की कार्यवाही के चलते की गई है। इसमें आरकेडीएफ भोपाल से जारी अंकसूची भी शामिल थी। इसी मामले की जांच के संबंध में पुलिस की तीन टीमों ने बुधवार सुबह आरकेडीएफ की गांधी नगर और कोलार ब्रांच सहित इनके संचालक सुनील कपूर के दस नंबर स्थित निवास पर भी सर्चिंग शुरू की। तीनों स्थानों के प्रमुखों से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है की सर्चिंग के दौरान एसटीएफ ने कई दस्तावेजों को चेक करते हुए जॉच के लिये जब्त किया है। जुनेद / 21 जनवरी