राज्य
21-Jan-2026
...


:: 106 सेवाओं का मिल रहा लाभ, नागरिकों की समस्याओं का मौके पर हुआ निराकरण :: इन्दौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शहर में चलाए जा रहे संकल्प से समाधान अभियान के तहत बुधवार को झोन क्रमांक 11 के वार्ड 60, नार्थ तोड़ा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वयं उपस्थित होकर नागरिकों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। भार्गव ने शिविर में मौजूद नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों की 106 महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा है। सरकार अब स्वयं चलकर जनता के द्वार तक पहुंच रही है। :: जर्जर स्कूल का होगा कायाकल्प :: शिविर के दौरान नागरिकों ने नार्थ तोड़ा स्थित शासकीय विद्यालय के भवन की जर्जर स्थिति की ओर महापौर का ध्यान आकर्षित किया। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए महापौर ने अधिकारियों को स्कूल के संधारण और आवश्यकतानुसार नए सिरे से पुनर्निर्माण हेतु विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शिविर में अपर आयुक्त नरेन्द्र नाथ पांडे, झोनल अधिकारी गीतेश तिवारी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। प्रकाश/21 जनवरी 2026