राज्य
21-Jan-2026


:: 10 दिनों में ढाई लाख बकायादारों से होगा संपर्क; 9 विशेष अभियंता इंदौर-उज्जैन संभागों में तैनात :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने समाधान योजना के तहत बकायादारों को बड़ी राहत देने के लिए जनवरी के अंतिम 10 दिनों में एक विशेष महाभियान शुरू किया है। कंपनी ने 31 जनवरी तक ढाई लाख से अधिक बकायादारों से संपर्क कर कम से कम एक लाख और उपभोक्ताओं को योजना में पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान की दैनिक समीक्षा की जाएगी ताकि पात्र उपभोक्ताओं को सरचार्ज में अधिकतम छूट का लाभ मिल सके। प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के आदेश पर इंदौर, उज्जैन और रतलाम समेत विभिन्न जिलों के लिए 9 विशेष अभियंताओं को तैनात किया गया है। इन प्रभारी अभियंताओं में सर्वश्री जितेंद्र कुमार झारिया, आशीष बंडावाला, धीरज सोनी, अजय राठौर, तिलकराज सिंह यादव, अखिलेश कुमार मंडलोई, शिवकुमार यादव, रोहित कुमार असाटी और श्रीमती रूचि जैन शामिल हैं। ये अधिकारी 10 हजार रुपये से अधिक के बकायादारों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उन्हें योजना के तहत पंजीयन और भुगतान के लिए प्रेरित करेंगे। कंपनी के अनुसार समाधान योजना के माध्यम से अब तक 4 लाख 64 हजार उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके हैं, जिन्हें करीब 18.70 करोड़ रुपये की छूट प्रदान की गई है। इस योजना से अब तक कंपनी को 117 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि योजना के अंतर्गत एकमुश्त भुगतान करने पर उपभोक्ताओं का सरचार्ज शत-प्रतिशत माफ किया जा रहा है, जबकि किश्तों में भुगतान का विकल्प चुनने पर 90 प्रतिशत तक सरचार्ज की छूट दी जा रही है। अभियान के दौरान सभी वितरण केंद्रों के प्रभारी दैनिक रूप से हजारों उपभोक्ताओं से सघन संपर्क सुनिश्चित करेंगे। प्रकाश/21 जनवरी 2026