:: सफाई में लापरवाही पर बरती सख्ती; दूषित पानी की शिकायतों पर अधिकारियों को मौके पर लगाई फटकार :: इन्दौर (ईएमएस)। शहर की स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को लेकर नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बुधवार तड़के मैदानी मोर्चा संभाला। सुबह 7 बजे आजाद नगर स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन (जीटीएस) पहुंचे आयुक्त को वहां गंदगी और अव्यवस्था मिली, जिस पर उन्होंने तत्काल कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी को पद से हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आजाद नगर जीटीएस परिसर में बड़ी मात्रा में ग्रीन वेस्ट (पेड़-पौधों का कचरा) जमा पाया गया और सफाई की स्थिति बेहद असंतोषजनक रही। इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुक्त ने जीटीएस प्रभारी महेश मारोठ को तत्काल प्रभाव से वहां से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वच्छता मानकों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जमा कचरे को तुरंत हटाने के आदेश दिए। :: जलापूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश :: इसके पश्चात आयुक्त सिंघल मुसाखेड़ी क्षेत्र स्थित पानी की टंकी पहुंचे। यहां उन्होंने क्षेत्र में दूषित पानी की मिल रही शिकायतों और जलापूर्ति की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। आयुक्त ने संबंधित इंजीनियरों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में पानी की गुणवत्ता की निरंतर मॉनिटरिंग करें और नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रखर सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराड़े सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त के इस औचक निरीक्षण से सुबह-सुबह निगम अमले में हड़कंप की स्थिति रही। प्रकाश/21 जनवरी 2026