राज्य
21-Jan-2026


:: घटिया काम पर कंसलटेंट कंपनी पर भी गिरेगी गाज; तारादेही मार्ग की गुणवत्ता को मिली सराहना :: इंदौर/भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने निर्माण कार्यों में लापरवाही और घटिया गुणवत्ता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। विभाग द्वारा खरगोन, विदिशा, मंडला, भिंड, सतना, मंदसौर और दमोह में चलाए गए औचक निरीक्षण अभियान के बाद तीन निर्माण एजेंसियों (ठेकेदारों) को कालीसूची (ब्लैकलिस्ट) में डालने के निर्देश दिए गए हैं। :: 7 जिलों में क्वालिटी ऑडिट :: एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक भरत यादव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में बताया गया कि मुख्य अभियंताओं के सात दलों ने 35 प्रोजेक्ट्स का रैंडम निरीक्षण किया। इसमें इनमें लोक निर्माण विभाग (सड़क/पुल) के 21, पीआईयू (भवन) के 5, एमपीआरडीसी के 4, भवन विकास निगम के 2 और राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित 3 कार्य शामिल थे। निरीक्षण में गुणवत्ता से समझौता पाए जाने पर विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। :: इन पर हुई कड़ी कार्यवाही :: निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर इन फर्मों को ब्लैकलिस्ट करने और कार्यवाही के आदेश दिए गए: मेसर्स त्रिशूल कंस्ट्रक्शन (भोपाल) : दमोह में सरकारी पटेरा भवन के असंतोषजनक निर्माण पर। मेसर्स रामचन्द्र छोटेलाल एंड कंपनी : मंदसौर में तहसील कार्यालय भवन निर्माण में गंभीर खामियों पर। मेसर्स शुक्ला ग्लोबल डेवलपर्स (भोपाल) : मंदसौर-प्रतापगढ़ सड़क की खराब स्थिति और रखरखाव में कमी पर। आईक्यूटी प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम) : लापरवाही बरतने वाली इस कंसल्टेंट कंपनी पर भी एक्शन के निर्देश। :: अधिकारियों को अल्टीमेटम :: बैठक में खरगोन और अन्य जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि लोकपथ ऐप पर मिलने वाली शिकायतों का निराकरण हर हाल में 4 दिन के भीतर किया जाए। सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को लेकर भी नाराजगी जताई गई। अधिकारियों को स्पष्ट किया गया कि सड़क सुरक्षा, रोड मार्किंग और ब्लैकस्पॉट सुधार के कार्य समय सीमा में पूर्ण हों। :: तारादेही मार्ग की प्रशंसा :: जहाँ एक ओर घटिया निर्माण पर सख्ती हुई, वहीं दमोह के तारादेही–पोंडी–चांदना मार्ग की गुणवत्ता को संतोषजनक पाया गया। इसके लिए संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार की सराहना की गई। प्रकाश/21 जनवरी 2026