राज्य
21-Jan-2026
...


इंदौर (ईएमएस)। ऐतिहासिक श्री गोपाल मंदिर के नवनिर्मित परिसर, एंफीथिएटर और कॉरिडोर के सुचारू संचालन एवं रख-रखाव के लिए बुधवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े के निर्देशन में हुए इस अनुबंध पर स्मार्ट सिटी इंदौर के सीईओ अर्थ जैन और माफी अधिकारी श्रीमती कल्याणी पाण्डेय ने हस्ताक्षर किए। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य मंदिर परिसर में विकसित किए गए नए बुनियादी ढांचों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करना है, ताकि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और धरोहर का संरक्षण भी हो सके। प्रकाश/21 जनवरी 2026