- मेगा युवा संगम का भव्य एवं सफल आयोजन डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न राजगढ़,ईएमएस l युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत 12 जनवरी, 2026 को सारंगपुर में मेगा युवा संगम का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रोजगार मेला, अप्रेंटिसशिप मेला एवं स्वरोजगार के लिए आकांक्षी युवाओं को मार्गदर्शन एवं अवसर उपलब्ध कराए गए। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा रोजगार के अवसरों का लाभ उठाया। मेले में 125 से अधिक कंपनियां सम्मिलित हुई हैं और 10 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही, वहीं दिव्यांग भाई-बहनों की उपस्थिति सबसे अधिक प्रसन्नता देने वाली है। रोजगार आयुक्त श्री गिरीश शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले के योगदान की सराहना करते हुए शुभकामनाओं सहित प्रशंसा की। साथ ही उनके नेतृत्व में किए गए प्रयासों को प्रेरणादायी बताते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों की अपेक्षा व्यक्त की गई है। निखिल कुमार (राजगढ़ )22/1/2026