राज्य
22-Jan-2026


जबलपुर (ईएमएस)। नगर के साथ ही जिले भर में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस कंट्रोलरुम में गुरुवार को पूर्वान्ह पुलिस की मीडिया के साथ कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात को सुव्यवस्थित करने पर मंथन किया गया। एसपी संपत उपाध्याय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षित यातायात के प्रति पुलिस और मीडिया के साथ ही आमजनों में जागरुकता पर चर्चा की गई, जिसमें सभी को अपने अपने आसपास, क्षेत्रों में जनता के बीच वाहन चालन में सावधानी, दोपहिया में हेलमेट की अनिवार्यता तथा सीमित गति से यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चालन के लिए जागरुकता का काम करने पर चर्चा हुई। श्री उपाध्याय ने कहा कि बीते वर्ष जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 620 लोगों की जाने गई हैं। लिहाजा नगर और जिले और नगर में विभिन्न स्थानों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर इनमें सुधार के उपाय किए जा रहे है साथ ही बिना हेलमेट और नियमों के विपरीत वाहन चालन के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अलाव इनफोर्समेंट पर भी पुलिस और यातायात विभाग लगातार काम कर रहा है। इस काम में पुलिस और मीडिया की सहभागिता भी बेहद जरुरी है, ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरुक किया जा सके। अजय पाठक / मोनिका / 22 जनवरी 2026/ 03.35