- रेल बोर्ड ने दी मंजूरी जबलपुर (ईएमएस)। पश्चिम मध्य रेलवे सहित देश भर के सभी पैसेंजर ट्रेनों की लंबाई बढ़ाने पर रेलवे बोर्ड ने सहमति दे दी है. अब सभी पैसेंजर ट्रेनों में 10 की जगह 20 कोच लगाए जाएंगे। इसके साथ ही मेमू और डेमू ट्रेनों में भी कोचों की संख्या बढ़ाकर 8 से 12 कर दी जाएगी। रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे सहित देश भर के सभी पैसेंजर ट्रेनों की लंबाई बढ़ाने पर अपनी सहमति दे दी है। बोर्ड की मंजूरी के बाद सभी रेलवे मंडलों को कोच बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इस फैसले से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है। गौरतलब हो कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल तथा कोटा मंडलों में चल रही लगभग 50 पैसेंजर ट्रेनों में भी अब अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे जिससे यात्रियों को खासी राहत मिलेगी। अजय पाठक / मोनिका / 22 जनवरी 2026