क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


- 7.74 रु. लाख का माल जब्त अहमदाबाद (ईएमएस)| शहर के फतेवाड़ी इलाके में एमडी ड्रग्स की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में अवैध एमडी ड्रग्स बरामद किए हैं। सूचना मिली थी कि मोपेड पर सवार एक महिला और एक पुरुष ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी फतेवाड़ी के लोखंडवाला पार्टी प्लॉट से सवेरा होटल होते हुए अंबर टावर की ओर ड्रग्स लेकर जा रहे थे। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सवेरा होटल के तीन रास्ता चौराहे पर निगरानी लगाई। वहां पुलिस ने मोपेड को रोककर उस पर सवार महिला और पुरुष की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मोपेड पर सवार समीमबानु उर्फ पप्पी पठान और मोमिनखान पठान के पास से 7.40 लाख रुपये कीमत का 246 ग्राम 800 मिलीग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बरामद किया गया। पुलिस ने ड्रग्स के अलावा दो मोबाइल फोन, नकद राशि और टू-व्हीलर सहित कुल 7,74,900 रुपये का माल जब्त कर लिया| पूछताछ में सामने आया है कि यह ड्रग्स फतेवाड़ी की ही एक महिला, सीरीन अल्लारखा, ने उन्हें दिया था। आरोपी समीमबानु साणंद में प्रोहिबिशन और डीसीबी पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के मामलों में पहले से वांछित है। इस मामले में वेजलपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि हाल ही में वटवा इलाके में भी सार्वजनिक रूप से ड्रग्स बेच रहे दो पक्के पेडलरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया था। क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। वटवा ख्वाजानगर इलाके से रमजान पार्क निवासी मोहम्मद जुबेर अंसारी और शादाब पठान को घेराबंदी कर पकड़ा गया था। जांच के दौरान उनके पास से 26 ग्राम एमडी ड्रग्स, इलेक्ट्रॉनिक वजन कांटा और पैकिंग के लिए ज़िप लॉक बैग बरामद हुए थे। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये दोनों पेडलर यह ड्रग्स किससे लाते थे और कब से यह अवैध कारोबार चला रहे थे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अब ड्रग्स माफिया पूर्वी अहमदाबाद के इलाकों को अपना नया निशाना बना रहे हैं। वहीं, यह भी चर्चा है कि जुहापुरा रोड जैसे क्षेत्रों में बड़े सप्लायरों के बीच आपसी समझौता हो जाने के कारण पुलिस को वहां से सूचनाएं मिलनी बंद हो गई हैं। सतीश/22 जनवरी