मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने फैंस को चौंका दिया है। जावेद अख्तर ने बताया कि उन्हें ‘बॉर्डर 2’ के लिए गीत लिखने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। दरअसल, 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के लिए ‘संदेशे आते हैं’ और ‘कर चले हम फिदा’ जैसे अमर गीत जावेद अख्तर ने ही लिखे थे। यही कारण है कि दर्शकों को उम्मीद थी कि सीक्वल में भी वही रचनात्मक टीम नजर आएगी। हालांकि, जावेद अख्तर ने साफ शब्दों में इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पुराने हिट गानों को थोड़ा बदलकर दोबारा पेश करना उन्हें बौद्धिक और रचनात्मक रूप से दिवालियापन जैसा लगता है। जावेद अख्तर का मानना है कि जब नई फिल्म बनाई जा सकती है तो नए गीत क्यों नहीं रचे जा सकते। उन्होंने कहा कि पुराने गानों की सफलता को भुनाने के बजाय नई सोच और नए शब्दों के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 1964 की फिल्म ‘हकीकत’ में भी बेहतरीन देशभक्ति गीत थे, लेकिन इसके बावजूद ‘बॉर्डर’ के लिए पूरी तरह नए गाने लिखे गए, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में सनी देओल एक बार फिर दमदार भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फीमेल कास्ट में मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह शामिल हैं। फिल्म टी-सीरीज और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म के ट्रेलर को हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें देशभक्ति, भावनाओं और एक्शन का जबरदस्त मेल देखने को मिला। हालांकि, पुराने गीत ‘संदेसे आते हैं’ को नए अंदाज में ‘घर कब आओगे’ के रूप में पेश किए जाने पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इसके बावजूद ‘बॉर्डर 2’ को साल 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में गिना जा रहा है। बता दें कि वर्ष 1997 में रिलीज होकर देशभक्ति की नई परिभाषा गढ़ने वाली फिल्म ‘बॉर्डर’ अब लगभग तीन दशक बाद अपने सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है। 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सुदामा/ईएमएस 23 जनवरी 2026