मनोरंजन
23-Jan-2026
...


-कहानी दमदार, किरदार शानदार 2 घंटे 17 मिनट की इस फिल्म को 7.5 रेटिंग मिली नई दिल्ली,(ईएमएस)। इस साल एकेडमी अवॉर्ड्स ऑस्कर 2026 में एक हॉरर थ्रिलर छा गई। इसने ऑस्कर में इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने सबसे ज्यादा ऑस्कर नॉमिनेशन पाने वाली फिल्मों टाइटैनिक (1997), ला ला लैंड (2016) और ऑल अबाउट ईव (1950) जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया। यह फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब भी इसने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया। फिल्म की कमाई 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा थी। रेटिंग बढ़िया, कहानी दमदार और किरदार शानदार थे। 2 घंटे 17 मिनट की इस फिल्म को 7.5 रेटिंग मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हॉरर थ्रिलर को ऑस्कर्स नॉमिनेशन में कुल 16 नॉमिनेशन मिले हैं। यह ऐसा करने वाली पहली फिल्म है। यह फिल्म कोई और नहीं, वॉर्नर ब्रोस पिक्चर्स के बैनर तले बनी सिनर्स है। यह फिल्म 17 अप्रैल 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन, लेखन और निर्माण रयान कूगलर ने किया था। फिल्म में अहम भूमिकाओं में माइकल बी. जॉर्डन, हैली स्टेनफील्ड, वुनमी मोसाकू, माइल्स कैटन और डेलरॉय लिंडो जैसे कलाकार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2 घंटे 17 मिनट की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर सिनर्स की कहानी स्टेक और स्मोक की है जो सालों बाद अपने होमटाउन मिसिसिपी डेल्टा में लौटते हैं। वे अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए होमटाउन आते हैं, लेकिन यहां उससे भी बुरी चीज उनका इंतजार करती है। पीरियड ड्रामा और हॉरर का मेल करते हुए यह फिल्म नस्लवाद और गरीबी से जूझ रहे मिसिसिपी डेल्टा में ब्लैक कल्चर, ब्लूज संगीत, आध्यात्मिकता और आजादी, सांस्कृतिक पहचान और पीढ़ियों के ट्रॉमा जैसे विषयों को दिखाती है। सिनर्स हाइएस्ट ग्रॉसिंग हॉलीवुड फिल्मों में से एक है। सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने दुनियाभर में 3255 करोड़ रुपए के करीब कारोबार किया था। फिल्म ने भारत में करीब 12 करोड़ का कारोबार किया था। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है। सिराज/ईएमएस 23जनवरी26