गुरुग्राम,(ईएमएस)। जोमैटो की पैरेंट कंपनी, इटरनल लिमिटेड ने गुरुग्राम के इंटेलियन पार्क में सात मंजिला कार्यालय स्थान 2.33 करोड़ रुपए के मासिक किराए पर लिया है। फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी ने यह स्पेस गुरुग्राम के सेक्टर 59 स्थित इंटेलियन पार्क में लिया है। दस्तावेजों के मुताबिक यह लीज मकान मालिक मिकाडो रिएल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुई है। लीज्ड परिसर में ग्राउंड फ्लोर और चौथी से नौवीं मंजिल शामिल है, जिसका कुल चार्जेबल एरिया 2,78,249 वर्ग फुट है। लीज अक्टूबर 2025 से शुरू हुई है। जोमैटो प्रति वर्ग फुट 84 रुपए प्रति माह किराया देगी। कंपनी ने छह महीने के किराए के बराबर सुरक्षा जमानत राशि भी जमा करा दी है। दस्तावेजों के मुताबिक लीज की अवधि चार साल और 11 महीने है, जिसमें तीन साल बाद किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। लीज करार में तीन साल की लॉक-इन अवधि भी शामिल है, जिस दौरान किराएदार या मकान मालिक में से कोई भी अनुबंध खत्म नहीं कर सकता। इस लीज डील में रेंट फ्री फिट-आउट की अवधि छह महीने और 14 दिन की है, जिससे जोमैटो को किराया देने से पहले ऑफिस स्पेस को तैयार और कस्टमाइज करने का समय मिलेगा। इस डील में 371 कार पार्किंग स्पेस भी शामिल है, जिनकी गणना 750 वर्ग फुट पर एक पार्किंग स्पेस के हिसाब से की गई है। प्रोपस्टैक के सह-संस्थापक ने कहा कि जोमैटो की इंटेलियन पार्क में 2.7 लाख वर्ग फुट की यह लीज एनसीआर के ऑफिस बाजार के लिए एक बड़ा कदम है। हाल के दिनों में ऑफिस स्पेस की मांग ज्यादातर ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स से आ रही थी, ऐसे में जोमैटो जैसी देशी कंपनी का इतने बड़े पैमाने पर विस्तार होमग्रोन टेक इकोसिस्टम में मजबूत विश्वास दिखाता है। गुरुग्राम, विशेष रूप से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड कॉरिडोर के लिए यह इस क्षेत्र को शीर्ष प्रतिभा और कॉर्पोरेट मुख्यालयों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करता है। इससे पहले जोमैटो का बी2बी सप्लाई विंग जोमैटो हाइपरप्योर ने मुंबई के पास, ठाणे जिले के भिवंडी में 5.53 लाख वर्ग फुट का एक बड़ा वेयरहाउस स्पेस करीब 1.7 करोड़ रुपए प्रति माह के किराए पर लीज पर लिया था। यह वेयरहाउस जुईजिन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से चार साल और सात महीने की अवधि के लिए लीज पर लिया गया था। लीज करार के मुताबिक इसकी हस्तांतरण तिथि 1 सितंबर, 2025 निर्धारित थी, जिसके बाद रेंट फ्री फिट-आउट की 150 दिनों की अवधि थी। पिछले साल, कंपनी ने मुंबई के अंधेरी में 84,157 वर्ग फुट का कॉमर्शियल ऑफिस स्पेस भी पांच साल में कुल 85 करोड़ रुपये के किराए पर लिया था। करार के मुताबिक, पहले तीन साल का मासिक किराया 1.34 करोड़ रुपए तय हुआ था, जबकि बाकी बचे 24 महीनों के लिए यह बढ़कर 1.54 करोड़ रुपए प्रति माह हो गया है।