23-Jan-2026
...


- 28 जनवरी को दुर्ग-रायपुर रैली का आह्वान बिलासपुर (ईएमएस)। हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर शिवसेना की एक महत्वपूर्ण बैठक मुंगेली स्थित विश्राम गृह में संपन्न हुई। यह बैठक शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेश एवं प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा के निर्देशानुसार, संभाग महासचिव एवं जिला प्रभारी प्रभु वस्त्रकार के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिला मीडिया प्रभारी रोमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवसेना द्वारा आगामी 28 जनवरी को दुर्ग से रायपुर तक एक दिवसीय विशाल रैली निकाली जाएगी। यह रैली हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर शिवसेना का वर्ष 2025-26 के दौरान तीसरा बड़ा आंदोलन होगा। इससे पूर्व दंतेवाड़ा से रायपुर तक आम सभा एवं रैली का आयोजन किया गया था, वहीं दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी शिवसेना द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा चुका है। बैठक में शिवसेना नेताओं ने स्पष्ट किया कि संगठन लगातार हिंदू राष्ट्र की घोषणा, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा, रोहिंग्या घुसपैठियों को बाहर करने, पूरे देश में समान कानून लागू करने तथा एनआरसी लागू करने जैसी मांगों को लेकर शासन से आवाज उठाता रहा है। शिवसेना का मूल उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराना है।मुंगेली जिला अध्यक्ष सनत पटेल ने बताया कि 28 जनवरी की रैली में मुंगेली जिले से बड़ी संख्या में शिवसैनिक प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा के मार्गदर्शन में शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश, संभाग एवं जिला स्तर के पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 23 जनवरी 2026